सिविल सर्विस प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले हर प्रतियोगी की एक इच्छा होती है कि वह भारत की सर्वोच्च सर्विस का भाग बने।
आईएएस बनने के लिए सिविल सर्विस प्रतियोगी परीक्षा को पास करना अत्यंत ही जटिल होता है इसके लिए काफी मेहनत करनी होती है।
बिहार के रहने वाले छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर अपनी दसवीं क्लास की मार्कशीट शेयर की है।
अवनीश शरण के द्वारा अपनी दसवीं क्लास की मार्कशीट शेयर करने का मुख्य उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले व्यक्तियों को मोटिवेट करना है।
मार्कशीट में उनके अंको को अच्छी तरह देखा जा सकता है। मार्कशीट मैं उनके अंकित ने कम है कि वह बड़ी मुश्किल से थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं।
उनका कहना है कि जब तृतीय श्रेणी से दसवीं कक्षा पास करने वाला मेरे जैसा व्यक्ति आईएएस अफसर बन सकता है तो फिर अन्य व्यक्ति क्यों नहीं बन सकते हैं।
सन 1996 में आईएएस अधिकारी अवनीश शरण बे मैट्रिक परीक्षा पास की थी। और उसे मैट्रिक परीक्षा में बेहद ही कम नंबर प्राप्त हुए थे।
उनकी इस मार्कशीट को अब तक 25,000 से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। उनकी इस मार्कशीट ने लोगों को मोटिवेट किया है।
अवनीश शरण के अनुसार मैट्रिक अथवा 12वीं की परीक्षा में प्राप्त किए गए अंक सिविल सर्विस में कोई मायने नहीं रखते हैं।
अगर आप दृढ़ निश्चय के साथ यूपीएससी की निरंतर तैयारी करते हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।