क्या आप ऐसे उद्योगपति के बारे में जानते हैं जो अरबपति होते हुए भी ₹5 का पारले जी बिस्कुट चाय के साथ लेते हैं। 

एक अरबपति जो अब भी ₹5 वाला Parle-G खाते हैं

पारले जी बिस्कुट भारत में घर घर  में जाना पहचाना जाने वाला बिस्किट ब्रांड है और उसकी ₹5 का पैकेट देश में खूब बिक्री होती है।

लॉकडाउन के समय देश में पारले जी की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई थी। पारले जी पैकेट की साइज छोटी अवश्य हो गई लेकिन उसका टेस्ट नहीं  बदला है।

यही कारण है कि गरीब से लेकर अमीर तक पारले जी बिस्किट के इस विशेष टेस्ट केआज भी दीवाने हैं।                               .

पारले जी कंपनी ने अपने ₹5 के पैकेज की साईज छोटी अवश्य कर दी है लेकिन उसका रेट नहीं बदला है और उसे  ₹5 रखा है।

आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इंडिगो एयरलाइंस के कोफाउंडर और एमडी राहुल भाटिया हवाई यात्रा के दौरान चाय और ₹5 का पारले जी बिस्किट खाते दिखाई दे रहे हैं।

उद्योगपति राहुल भाटिया पारले जी बिस्किट को चाय में डूबोकर खा रहे हैं और उनके सामने टेबल पर ₹5 वाली पारले जी बिस्किट की पैकेट रखी हुई है।

इस वीडियो को देखकर लोग parle-g की लोकप्रियता का अंदाजा लगा रहे हैं। गरीब के लिए parle-g सफर का साथ ही है तो कुछ अमीर भी इसके स्वाद के कायल हैं। 

राहुल भाटिया 38000 करोड़ के मालिक हैं लेकिन अपने घर में आज भी चाय के साथ पारले जी बिस्किट का सेवन करते हैं। 

Parle-G की शुरुआत 1938 में मोहनलाल दयाल मुंबई के विले पार्ले में 12 लोगों के साथ मिलकर शुरू की थी।                             .

पारले जी का नाम पारले कस्बे के नाम पर ही पार्ले रखा गया था। 1938 में पारले ग्लूको नाम से बिस्किट का उत्पादन शुरू हुआ।