क्या आपने दुनिया का ऐसा शहर देखा है जहां हर घर की पार्किंग में प्लेन खड़ा है और सड़कों पर कार की तरह दौड़ती है हवाई जहाज।

ऐसा शहर जहां हर घर की पार्किंग में खड़ा है प्लेन

आमतौर पर देखा गया है कि लोगों के घरों में कार पार्किंग के लिए जगह होती है लेकिन दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां लोगों के घरों के बाहर हवाई जहाज की भी पार्किंग होती है।                        .

लोग इस बात को शायद सच नहीं मानेंगे लेकिन यह सच है। दूसरे विश्व युद्ध के बाद कई एयरफील्ड अमेरिका में बने रहे।                          .

अमेरिका में पायलटों की संख्या 1939 में 34000 से बढ़कर 1946 में चार लाख तक पहुंच गई थी।                                      .

ऐसे में नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने न केवल डीएक्टिवेट लेन का इस्तेमाल करने के लिए बल्कि रिटायर्ड सैन्य पायलटों को रहने के लिए पूरे देश में आवास हवाई क्षेत्र बनाने का प्रस्ताव रखा था।

इसके बाद इन रेजिडेंशियल एयरपोर्टो का विकास हुआ और इनमें सभी निवासी किसी न किसी तरह एविएशन से जुड़े हुए थे।                          .

ऐसा ही एक रेजिडेंशियल एयरपोर्ट कैलिफोर्निया में कैमरून एयरपार्क के नाम से जाना जाता है।                            .

इसी को लेकर सोशल मीडिया पर टिक टॉक योजन एक वीडियो शेयर किया है जिसमें यहां पर रहने वाले सभी लोगों के पास विमान को हैंगर मे रखते हुए दिखाया गया है।

लोग यहां पर गैरेज का विमान रखने के लिए उसी प्रकार से इस्तेमाल करते हैं जैसे कि सामान्य परिस्थितियों में कारों को रखने का किया जाता है।                         .

अमेरिका में ऐसी कई बस्तियां जहां कि लोगों के लिए एक हवाई जहाज खरीदना उतना ही आसान है जितना कि एक गाड़ी खरीदना। 

अमेरिका में ऐसे इलाकों की सड़कें चौड़ी चौड़ी होती है और पायलट उनका इस्तेमाल नजदीकी हवाई अड्डे पर जाने के लिए करते हैं।