जब उसकी असलियत का पता चला तो लोग हैरान रह गए कि वह कोई भिखारी नहीं बल्कि एक पैसे वाला व्यक्ति था। .
जब इस भिखारी की असलियत का लोगों को पता चला तो वह हैरान रह गए की यह व्यक्ति एक बैंक अधिकारी रह चुका है।
भिखारी बना यह व्यक्ति गुजरात प्रांत का रहने वाला है। जूना बारी जिले से बैंक मैनेजर के पद से रिटायर हो चुका है।
जनरल मैनेजर पद से रिटायर यह व्यक्ति भिखारी बनकर रोडवेज बस स्टैंड के आसपास घूमा करता था। .
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को भिखारी की असलियत का पता चला कि उस व्यक्ति का नाम दिनेश कुमार उर्फ दिनों भाई पटेल है जो अप्रैल से गुजरात से गायब है।
मानसिक संतुलन खोने से भिखारी बन कर जीवन यापन कर रहे दीनू भाई पटेल की सूचना उनके घर वालों तक पहुंच चुकी है।