क्या आपने ऐसी जगह का नाम सुना है, जहां पर बेटी जवान होते ही पिता उसके साथ शादी कर लेता है।

ऐसी जगह जहां बेटी जवान होते ही पिता बना लेता है दुल्हन 

दुनिया में अब भी कई तरह की रिवाज और कुरीतियां प्रचलित है जो हैरान कर देने वाली हैं।                              .

इन रिवाजों और कुरीतियों की वजह से कई महिलाओं का जीवन कदाचार की वजह से तबाह हो जाता है।                .

बांग्लादेश में मंडी नाम की जनजातियों में भी एक ऐसी ही अजीबोगरीब रिवाज का पालन किया जाता है।                        .

इस जनजाति की यह रिवाज आपको हैरान कर देगी क्योंकि जब बच्ची छोटी होती है तो पिता उसकी देखभाल करता है और बड़ी होते ही उसका पति बन जाता है।

मंडी जनजाति के पुरुष युवा विधवाओं से युवा होने पर शादी कर लेते हैं फिर उनकी बेटियां इस व्यक्ति से शादी करेंगी।

इस समुदाय में जब कोई पुरुष कम उम्र की विधवा से शादी करता है तो उसकी सौतेली बेटी उसकी पत्नी बन जाती है। 

वह लड़की छोटी होती है तो उस व्यक्ति को पिता कहती है और बाद में मैं उसका पति बन जाता है।                             .

इस कुप्रथा से इस जनजाति की लड़कियों का जीवन बर्बाद हो चुका है और जिसे बचपन में पिता कहती है वहीं बाद में उनका पति बन जाता है।