क्या आप एक ऐसे क्रिकेटर को जानते हैं जिस ने 20 गेंद पर 67 रन बनाए थे और अब भरण पोषण के लिए ई रिक्शा चलाता है।

20 गेंद पर 67 रन बनाने वाला धाकड़ बल्लेबाज चला रहा ई-रिक्शा 

सन 2017 में गर्मियों के दिनों में मेरठ में हौसलों की उड़ान नाम से 1 नेशनल लेवल क्रिकेट मैच हुआ था।                        .

इस टूर्नामेंट में दिल्ली और उत्तर प्रदेश टीमों का आमना-सामना हुआ था जहां पर उत्तर प्रदेश की तरफ से राजा बाबू खेले थे।                          .

राजा बाबू ने दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए 20 गेंद पर 67 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसकी लोगों ने काफी तारीफ की थी।                           .

राजा बाबू की ताबड़तोड़ बैटिंग से प्रभावित होकर एक लोकल कारोबारी ने राजा बाबू को ई-रिक्शा दिया था।                                   .

राजा बाबू को 2017 में आईपीएल की तर्ज पर एक t20 टूर्नामेंट में मुंबई टीम का कप्तान चुना गया था।                                     .

उसके बाद से राजा बाबू को क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला और आज वह इनाम में मिले ई रिक्शा से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।

उसने अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए दूध बेचने के साथ-साथ ई रिक्शा चलाने का काम शुरू कर दिया।                                    .

सन 2020 में जब यूपी में दिव्यांग क्रिकेटर्स के लिए बनी चैरिटेबल संस्था दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन बंद कर दी तो उनके पैसे की आमद रुक गई।                         .

तब से लेकर अब तक उनका परिवार बेहद मुश्किलों के दौर से गुजर रहा है और 2 जून की रोटी कमाने में भी काफी परेशानी हो रही है।