निर्माता और निर्देशक वर्तमान में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए एक से बढ़कर एक फिल्में बना रहे हैं।
लेकिन बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म भी है जिसका रिकॉर्ड 47 साल बाद भी ने कोई हिंदी फिल्म तोड़ पाई है और ना ही कोई साउथ इंडियन फिल्म।
जब हिंदी फिल्मों की बात आती है तो जय संतोषी मां फिल्म का नाम भी सम्मान के साथ लिया जाता है। .
यह फिल्म 15 अगस्त 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसी दिन ब्लॉकबस्टर फिल्म अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया बच्चन से अभिनीत शोले भी रिलीज हुई थी।
शोले फिल्म से कड़ी टक्कर के बाद भी जय संतोषी मां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का तूफान लेकर आई थी। .
विजय शर्मा के निर्देशन वाली जय संतोषी मां फिल्म के निर्माण में 1200000 रुपए लगे थे। .
जबकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन ₹250000000 का बिजनेस किया था। .
अगर इस फिल्म के बजट के मुकाबले कलेक्शन को देखा जाए तो यह लगभग 208 गुना था। .
भारतीय फिल्मों के इतिहास में अभी तक ऐसी कोई फिल्म नहीं है जिसने अपनी लागत का 208 गुना कमा कर दिया हो।
इस फिल्म से जुड़ा एक तथ्य यह भी है कि यह धार्मिक फिल्म होने की वजह से लोग सिनेमाघरों में जूते चप्पल उतार कर अंदर जाते थे।
जूते चप्पल रखने की सुविधा देने की फीस के तौर पर पटना के एक व्यक्ति ने 1.7 लाख रुपए कमाए थे। .
एक रिपोर्ट के मुताबिक है फिल्म 50 सप्ताह तक सिनेमाघरों पर चलती रही और इसमें लगभग ₹250000000 का कारोबार किया।