क्या आप जानते हैं कि मशहूर फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा ने अपनी फिल्म में किशोर कुमार से गाना गवाने के लिए उसके आगे डांस किया था।

बी आर चोपड़ा ने फिल्म में गाने के लिए किशोर कुमार के आगे किया था डांस 

बी आर चोपड़ा का पूरा नाम बलदेव राज चोपड़ा है जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्रीज में एक मशहूर निर्माता और निर्देशक रहे हैं। 

लेकिन शायद आप यह नहीं जानते होंगे कि नामी सिंगर और एक्टर किशोर कुमार ने उनकी फिल्म में गाना गाने के लिए उनसे एक अजीब हरकत करवाई थी। 

किशोर कुमार ने बी आर चोपड़ा से उनकी फिल्म में गाना गाने की एवज में धोती पहनकर नाच करने की पेशकश की थी।

किशोर कुमार ने भी शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल किया था। एक बार किशोर कुमार काम मांगने के लिए बी आर चोपड़ा के पास गए थे। 

बी आर चोपड़ा ने काम के बदले उनके सामने कुछ शर्ते रखी जो किशोर कुमार को पसंद नहीं आई और शर्त मानने से मना कर दिया। 

किशोर कुमार उनसे नाराज हो गए और चोपड़ा से कहा कि जब मेरा समय आएगा तब आपको मेरी जरूरत पड़ी तो मैं भी शर्त मनवा कर ही काम करूंगा। 

जब किशोर कुमार फेमस हो गए और बी आर चोपड़ा को अपनी फिल्म में गाना गंवाना पड़ा तो उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े।

बदला लेने के लिए किशोर कुमार ने बीआर चोपड़ा को धोती पहनकर पान खाते हुए मुंह से थूक निकालते हुए टेबल पर खड़े होकर डांस करने की शर्त रखी। 

बी आर चोपड़ा ने अशोक कुमार से अपने छोटे भाई को समझाने की बात की लेकिन किशोर कुमार नहीं माने।                                .

अंत में किशोर कुमार द्वारा रखी गई शर्त के मुताबिक उन्होंने धोती पहनकर पान खाते हुए पान थूकते हुए टेबल पर डांस करना पड़ा।