हाल ही में पुलिस के हत्थे एक ऐसा गिरोह चढ़ा है जिसने 200 से अधिक लोगों के साथ ठगी की है।

मुगलों के नाम पर 200 से ज्यादा लोगों को ठगा

इस परिवार के ठगी के तरीकों को देखकर आप हैरान रह जाएंगे। मुगल काल के सोने के सिक्के, ज्वेलरी या बर्तन के नाम पर नकली सामान बेचते हैं।

पति पत्नी और तीन बेटे मिलकर शिकार को बतलाते हैं कि गुजरात और राजस्थान में खुदाई के दौरान उन्हें बहुमूल्य वस्तुएं मिली हैं।

दरअसल यह परिवार मूल रूप से गुजरात का रहने वाला है और करीब तीन दशक पहले बल्लभगढ़ में आकर बसा था।                      .

ठगी के पैसों से उन्होंने बल्लभगढ़ में 500 गज का प्लॉट खरीदा और 5 बैडरूम का घर बनाया।                                  .

परिवार का मुखिया जो इस गैंग का सरगना भी है उसे लोकल एरिया में गॉडफादर के नाम से जानते हैं, क्योंकि वह गरीबों की मदद भी करता है। 

इनकी ठगी इस प्रकार से खुले कि यह एक डॉक्टर के पास गए थे जहां पर इलाज के लिए पैसे नहीं होने पर सोने का सिक्का दिया। 

डॉक्टर से इलाज के पैसे काट बाकी पैसे वापस देने की बात की। ऐसा उसने दो तीन बार किया तो डॉक्टर दंपति ने उससे पूछा कि यह सिक्के कहां से ला रहे हो।  

उसने बताया कि उसके पास हजारों हैं जो उसके पिता ने मरते समय उन्हें दिए थे। यह सिक्के उन्हें गुजरात और राजस्थान में उनकी जमीन की खुदाई के दौरान मिले थे। 

जब डॉक्टर ने सुनार से सिक्के चेक कर आए तो उन में खराश होना था। डॉक्टर की पत्नी ने और सिक्के खरीदना चाहा।

डॉक्टर दंपति ने 4000000 रुपए में 10 सिक्के खरीदे, जब उन्हें सुनार के पास चेक कर आया तो वह भी असली निकले।

इसके बाद डॉक्टर दंपति ने 4000000 रुपए में 200 सोने के सिक्के खरीदें। एक रिश्तेदार की शादी के लिए गहने बनवाने के लिए जब 20 सिक्के लेकर सुनार के पास पहुंचे तो वह सब पीतल के निकले।

शुरुआत में जग हंसाई के कारण डॉक्टर दंपति ने किसी को कुछ नहीं बतलाया और बाद में पुलिस ने शिकायत की।                                 .