क्या आप एक ऐसी शख्सियत को जानते हैं जो एक किसान की बेटी है और वकील बनना चाहती थी लेकिन बन गई आईएएस अधिकारी।

किसान की बेटी निकली थी वकील बनने बन गई आईएएस अधिकारी 

संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हर वर्ष लाखों लोग बैठते हैं लेकिन कुछ ही विद्यार्थी सफल हो पाते हैं।                         .

कुछ मेधावी छात्र प्रथम प्रयास में सफल हो जाते हैं तो कुछ अन्य प्रयासों में सफल हो जाते हैं।                            .

क्या आप मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर की रहने वाली तपस्या परिहार की आईएएस बनने की स्टोरी जानते हैं।                            .

मध्य प्रदेश की रहने वाली तपस्या परिहार ने 2017 में यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 23 हासिल की और आईएएस अधिकारी बन गई।

तपस्या परिहार ने स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से पूरी की और उसके बाद पुणे के इंडियन लॉ सोसायटी से लॉ कॉलेज में कानून की पढ़ाई की। 

तपस्या परिहार एक वकील बनना चाहती थी लेकिन कानून की पढ़ाई करते करते उसे यूपीएससी की परीक्षा देने में रुचि हुई और पहले प्रयास में वह प्री परीक्षा में असफल हो गई।

पहले प्रयास में असफल होने के बाद तपस्या परिहार ने दूसरे प्रयास में कड़ी मेहनत की और सेल्फ स्टडी पर फोकस करना शुरू किया। 

तपस्या परिहार की कड़ी मेहनत रंग लाई और 2017 में यूपीएससी की परीक्षा में उसने 23 वीं रैंक हासिल की।                          .

सबसे बड़ी बात यह है कि तपस्या परिहार के पिता मूल रूप से किसान है जबकि उसके चाचा विनायक परिहार एक सामाजिक कार्यकर्ता है।

तपस्या परिहार की दादी देव कुवर नरसिंहपुर जिला पंचायत के अध्यक्ष रह चुकी है।                                  .                      .

तपस्या परिहार की दादी ने ही उसने यूपीएससी परीक्षा में बैठने के लिए मोटिवेट किया था। तपस्या परिहार में आईएएस ऑफिसर गर्वित गंगवार से शादी की है।