हार्ले डेविडसन ने e-bike ब्रांड Serial1 के अंतर्गत BASH/MTN अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है।

हार्ले डेविडसन इलेक्ट्रिक साइकिल 

हार्ले डेविडसन कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 95 किलोमीटर तक की एवरेज दे सकती है। 

यह इस ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक नहीं है। इससे पहले कंपनी MOSH/CTY तथा RUSH/CTY मॉडल पहले ही लॉन्च कर चुकी है।

Harley-davidson कंपनी के मुताबिक कंपनी द्वारा उतारे गए पहले दोनों इलेक्ट्रिक स्पार्क मॉडल सिटी राइडिंग के लिए उचित है। 

हार्ले डेविडसन का यह नया मॉडल BASH/MTN खासतौर से एडवेंचर के लिए डिजाइन किया गया है।                  .

हार्ले डेविडसन कंपनी ने Serial1 BASH/MTN इलेक्ट्रिक माउंटेन बाइक की कीमत $3999 रखी है जो भारतीय पैसे के मुताबिक ₹310000 हैं।

कंपनी ने घोषणा की है कि वह Serial1 BASH/MTN इलेक्ट्रिक माउंटेन बाइक की केवल 1050 यूनिट ही बिक्री करेगी। 

इस बाइक में 529wh क्षमता की बैटरी दी गई है। ड्राइविंग मोड के आधार पर बाइक 30 से लेकर 95 किलोमीटर की सिंगल चार्जेज रेंज देगी।

यह बाइक 20 मील प्रति घंटा अर्थात 32 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंचने की क्षमता रखती है।                    .

कंपनी के अनुसार बैटरी पैक को 75% तक चार्ज होने के लिए ढाई घंटे का समय लगेगा जबकि फुल चार्ज के लिए यह 5 घंटे का समय लेगी।