आजकल आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट सहित अन्य केंद्रीय एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। 

बाराती बनकर गई आईटी टीम ने  छापे में बरामद किए 390 करोड रुपए 

देश में जगह-जगह अवैध रूप से की गई कमाई के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।                            .

इसी कड़ी के अंतर्गत महाराष्ट्र के जालना में आयकर विभाग की टीम ने बाराती बनकर छापेमारी की।                          .

आईटी विभाग ने इस छापेमारी में 13 घंटे की ताबड़तोड़ रेड के बाद 390 करोड रुपए की संपत्ति कुर्क की है।                            .

इस रेड के दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ₹580000000 की नकदी और 32 किलो सोना बरामद किया है।                            .

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस रेड को पूरा करने में 8 दिन का समय लिया। इस रेड में राज्य भर से 260 अधिकारी व कर्मचारियों को शामिल किया गया था। 

58 करोड़ रुपए के कैश को गिनने में इनकम टैक्स विभाग के कर्मचारियों को 13 घंटे का समय लगा।                              .

इनकम टैक्स विभाग ने एसआरजे पीटी स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड और कालिका स्टील एलॉयज प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमारी की है। 

इतनी बड़ी रेड को अंजाम देने के लिए आईटी विभाग के कर्मचारियों ने अपनी गाड़ियों पर राहुल वेडस अंजली का स्टीकर लगाया था।                          .

इतनी बड़ी मात्रा में एक साथ गाड़ियों पर शादी के स्पीकर देख लोगों को लगा कि बड़ी बारात लेकर आए हैं।                          .

लोग जब तक सच्चाई समझ पाते हैं इनकम टैक्स विभाग ने अपनी डेट की कार्यवाही पूरी कर ली थी।                             .