अक्सर आप कम इंटरनेट स्पीड से परेशान होकर अपना सर्विस प्रोवाइडर बदल लेते हैं। .
लेकिन एक व्यक्ति ने स्लो स्पीड इंटरनेट कनेक्शन से परेशान होकर अपना खुद का इंटरनेट सिस्टम बनाकर कारनामा कर दिया। .
सरकार ने इस व्यक्ति के इस एक्सपेरिमेंट से खुश होकर उसे ₹210000000 की रकम देने तक का ऐलान कर दिया है। .
अमेरिका के मिसिंगन के ग्रामीण इलाके में रहने वाले जोर्ड मौच ने प्राइवेट फाइबर इंटरनेट सेवा बनाकर घर की स्लो इंटरनेट समस्या का समाधान कर लिया।
जोर्ड मौच ने एक करोड़ से अधिक रुपए खर्च कर 4 साल के अंदर हाई स्पीड इंटरनेट सिस्टम को विकसित किया है। .
जोर्ड मौच ने हाल ही में अपने सिस्टम से अन्य लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट सेवा देने का काम शुरू किया है और अब तक वह 5 किलोमीटर फाइबर का इस्तेमाल कर चुका है।
सरकार ने उनके इस कदम को सजाते हुए लगभग 21 करोड़ से अधिक की सरकारी फंडिंग प्रदान की है। .
जोर्ड मौच $55 प्रति माह के खर्च में 100 एमबीपीएस की स्पीड अनलिमिटेड डाटा के रूप में ऑफर करता है। .
जोर्ड मौच की कंपनी लोगों से केवल इंटरनेट सर्विस चार्ज वसूल करती है उस पर किसी प्रकार का अतिरिक्त टैक्स नहीं लेती हैं।