हाल में सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें बैलगाड़ी के आगे दोनों बैलों के बीच में 1 चक्का लगा हुआ है।
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को देखकर लोग चकित हैं क्योंकि यह तस्वीर बहुत ही इनोवेटिव लग रही है। .
सोशल मीडिया पर रोजाना हजारों तस्वीरें वायरल होती हैं और लोग उन उन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। .
भारत एक कृषि प्रधान देश है और 60% जनता कृषि पर निर्भर है। खेती के लिए लोग बैलों का इस्तेमाल करते हैं।
इस तस्वीर में एक व्यक्ति बैलगाड़ी के आगे के हिस्से में दोनों दलों के बीच में एक टायर लगा देता है। .
इस टायर के लगाने से बैलगाड़ी का वजन बैलों की गर्दन पर ने आकर टायर पर आ जाता है जिससे बैलों को राहत महसूस होती है।
बैलों को बैलगाड़ी के सामान का भारत में गर्दन पर नै उठाकर केवल उसे खींचने का काम करना पड़ रहा है। .
सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर को लोग इनोवेटिव मान रहे हैं और बैल की मदद करने के लिए बैल मालिक की सराहना भी कर रहे हैं।
वायरल हो रही इस तस्वीर को भारत के चर्चित आईएएस अधिकारी अवनी शरण ने पोस्ट किया है। .
उन्होंने लिखा कि बैलों का लोड कम करने के लिए बैलगाड़ी पर लगाया गया रोलिंग स्पोर्ट। .