युसूफ अली ने संयुक्त अरब अमीरात में काफी पैसा कमाया और अपने कारोबार को 22 देशों तक फैला दिया। .
युसूफ अली भारत में अब तक चार बड़े मॉल बना चुका है। हाल ही में लखनऊ में उन्होंने लुलु शॉपिंग कंपलेक्स का उद्घाटन किया है।
लुलु शॉपिंग कंपलेक्स के उद्घाटन के समय यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ समेत कई महत्वपूर्ण हस्तियां मौजूद थी।
भारत में उन्होंने कोच्चि, तिरुवंतपुरम, बेंगलुरु, तथा लखनऊ में लुलु नाम से चार सुपरमार्केट स्थापित किए हैं।
युसूफ अली 1973 में देश छोड़कर दुबई गए थे और EMKE ग्रुप आफ कंपनीज में काम करना शुरू किया था और 2000 में लुलु हाइपरमार्केट की स्थापना की थी।
दुनिया के प्रमुख 22 देशों में कुल मिलाकर उनकी 235 रिटेल स्टोर हैं जहां पर 57 हजार से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।
इनके पास कुल संपत्ति 4.7 अरब डालर है जो दुनिया के 600 अमीरों में शामिल हैं। इनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर $8000000000 है।
हाल ही में लखनऊ का लुलु सुपर मार्केट एक ही संप्रदाय विशेष के लोगों को अधिक नौकरी देने के लिए विवादों में आया है।
लुलु सुपर मार्केट एक विशेष धर्म के लोगों के लिए प्रार्थना करने का अलग से विशेष स्थान देने के कारण भी विवादों में रहा है।
फोब्र्स ने इन्हें दुनिया के 600 अमीर लोगों की सूची में 589 स्थान पर रखा है। यूसुफ भारत के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल, जो 6.2 लाख एकड़ में फैला है, के मालिक हैं