आपको यह हैरानी वाली बात लगेगी लेकिन यह बिल्कुल सच्ची खबर है। एक महिला अपने पति को खुश रखने के लिए रिलेशन में दूसरी महिला को लेकर आ गई है। .
इस महिला ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर कहा था कि वह पति के लिए तीन गर्लफ्रेंड ढूंढ रही है। .
विज्ञापन में महिला ने यह भी बताया था कि वह गर्लफ्रेंड को ₹32000 प्रति महीने सैलरी देने को तैयार हैं। .
इस महिला ने विज्ञापन में यह भी बताया था कि उसके पति की गर्लफ्रेंड बनने से पहले महिला को एचआईवी टेस्ट कराना होगा।
अक्सर पति पत्नी के रिलेशन में तीसरे शख्स की एंट्री होने पर रिश्तो में दरार आ जाती है। .
लेकिन इस मामले में एक पत्नी खुद अपने पति की खुशी के लिए रिलेशन में दूसरी महिला को लेकर आई है। .
सोशल मीडिया पर इस पत्नी की कहानी काफी सुर्खियों में है और लोग इसे तेजी से वायरल कर रहे हैं। .
यह विज्ञापन 44 साल की पत्थिमा ने जारी किया है, जिसे ऐसी महिलाओं की तलाश है जो उसके पति को खुश रख सके और उसका काम में हाथ बता सकें। .
पत्थिमा ने यह विज्ञापन टिकटोक पर जारी किया है जिसमें उसने तीन महिलाओं की तलाश की है जो उसके पति, बच्चों और घर की देखभाल कर सकें।